सवाई माधोपुर : राज्य के सवाई माधोपुर, दौसा जिले में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले के बौंली उपखंड पर बुधवार सुबह 9:59 बजे भूकंप के हल्के झटके लगे। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और इसका केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटको से लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि भूकंप के झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ।
बौंली उपखंड के पूर्व सरपंच राजेश गोयल ने बताया कि अचानक उनका पलंग हिलने लगा और देखते ही देखते आसपास के घरों के लोग भी बाहर आ गए। बौंली क्षेत्र के मित्रपुरा, पीपल्दा, बोरखेड़ा, जटलाव, लाखनपुर सहित कई गांव में एकाएक भूकंप के झटके आने से दहशत का माहौल है।