पाली: जिले के हाईवे पर रोहट की तरफ एक कार रॉग साइड से आ रही थी। गश्त कर रहे रोहट SHO ने रूकने का इशारा किया तो घबरा गए ओर कार को डिवाइडर पर चढ़ा दी। पुलिस को नजदीक आता देख दोनों कार छोड़ खेत में भाग गए। जिन्हें रोहट पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 8 कट्टों में 143 KG डोडा-पोस्त मिला। जिस पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
SHO रोहट ने बताया कि मुकनपुरा फांटा के निकट गश्त कर रहे थे। इस दौरान पाली की तरफ से एक लग्जरी कार रॉग साइड से आती नजर आई। जिसे रूकने का इशारा किया तो घबराकर कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। जैसे नजदीक जाने लगे दोनों कार से निकल कर खेत में भाग गए। जिस पर पीछाकर दोनों को पुलिस ने पकड़ा। कार की तलाश ली गई तो उसमें 8 कट्टों में 143 KG डोडा-पोस्त मिला।