पाली : जिले के जाडन-मारवाड़ जंक्शन रोड पर शुक्रवार शाम एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में रिटायर्ड आरएएस अधिकारी गणपतलाल चितारा सहित 2 जनों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य घायल हो गए। घायलों का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है। मृतकों के शव मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार जोधपुर निवासी एक परिवार मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर जा रहा था। जाडन से कुछ पहले उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में जोधपुर के प्रताप नगर निवासी 64 साल के रिटायर्ड आरएएस अधिकारी गणपतलाल चितारा पुत्र मोहनलाल चितारा और जोधपुर के प्रताप नगर संजय गांधी कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र कन्हैयालाल की बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत गई। गणपतलाल के पुत्र योगश व पत्नी कस्तुरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का पाली में इलाज चल रहा है।