पाली: पाली में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों ने दिनदहाड़े 20 लाख रुपए लूट लिए। LIC ऑफिस से बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहे युवक को 2 बाइक पर आए 4 बदमाशों ने घेरा और चाकू की नोक पर कैश लेकर फरार हो गए। जानकारी के बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान एक रेस्टारेंट के बाहर लगे CCTV कैमरे में 2 बाइक पर 4 संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। इसके लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। 2 टीमों को रूरल, 1 टीम हाईवे और 1 टीम सिटी में सर्च कर रही है। वारदात के 9 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित युवक को पुलिस ने थाने में ही बैठा रखा है। थाने के बाहर परिजन और लोग जमा हैं।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि विकास जीनगर (25) सीवीसी नाम की एक कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। यह कंपनी एलआईसी, कॉरियर आदि कंपनियों से रुपए इकट्ठा कर उन्हें बैंक में जमा करवाने का काम करती है। विकास शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे मंडिया रोड स्थित एलआईसी ऑफिस से 20 लाख रुपए बैग में भरकर मस्तान बाबा स्थित एक्सिस बैंक में जमा करवाने जा रहा था। इस दौरान 2 बाइक पर आए 4 युवकों ने उसे आगे-पीछे बाइक लगाकर रोका और चाकू की नोंक पर 20 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने लूट के दौरान युवक के हाथ पर भी चाकू से वार किया, जिससे वह जख्मी हो गया।