पाली: राजस्थान की सबसे बड़ी कपडा मिल महाराजा उम्मेद मिल के रुई के गोदाम में गुरुवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते तीन गोदाम में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी खौफनाक थी कि 40 फीट ऊंची लपटें दिखाई देने लगी।
इस दौरान रुई के गोदाम के पास ही एक विंग में 80 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी को मिल के आपदा प्रबंधन टीम के सहयोग से बाहर निकाला गया। मिल प्रबंधन ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है, जिसका आकलन मिल प्रबंधन कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, पाली में जोधपुर रोड स्थित महाराजा उम्मेद मिल के गोदाम में गुरुवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। गोदाम में रखे कोम्बर नोईल, कॉटन वेस्ट, रूई के लूज बारदान ने आग पकड़ ली। सूचना मिलते ही नगर परिषद से 3, रीको से 2, शिवाजी नगर से 1 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि शुक्रवार सुबह तक धुआं उठता रहा।