बांसवाड़ा: 60 साल के बुजुर्ग पर एक पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। पागल कुत्ते ने घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की दोनों आंखें नोच ली और लहूलुहान कर दिया। बुजुर्ग के चेहरे पर 20 टांके आए हैं। अभी वह महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है। दोनों आंखों पर पट्टी चढ़ी हुई है। हमले का बुजुर्ग की आंखों पर कितना असर हुआ है। इसका डॉ अभी तक क्लियर नहीं कर सके है।
मामला पाटन थाना क्षेत्र में बांसवाड़ा जिले के चारूणा गांव का है, जहां हमेशा की तरह मान सिंह (60) घर के खुले आंगन में सो रहा था। तभी अचानक आए कुत्ते ने मान सिंह पर हमला कर दिया। कुछ समझते उससे पहले कुत्ते ने 5 बार काट कर आंखें नोच लीं। शोर सुनकर घर के अंदर सो रहा परिवार बाहर दौड़ा और कुत्ते को भगाने के प्रयास किए, लेकिन कुत्ता भागने की बजाए परिवार की ओर दौड़ा। मजबूरी में परिवार को पागल कुत्ते को डंडे से मारना पड़ा। इसके बाद परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।