NH 458 पर ट्रक-ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, 2 की मौत और एक घायल

NH 458 पर ट्रक-ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, 2 की मौत और एक घायल

नागौर: जिले के नेशनल हाईवे 458 पर ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। पाउडर से भरा ट्रेलर नागौर की तरफ से आ रहा था और प्लाई से भरा ट्रक सालासर से नागौर की तरफ जा रहा था। गोरेडी गांव में हाइवे पर हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर आपस में फंस गए। हादसे में ट्रेलर सवार मदनलाल पुत्र भगवानाराम निवासी बाठोद सीकर व विद्याधर पुत्र मोहनराम जाट (33) निवासी बाठोद की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक रामदयाल पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी भीनमाल जालोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह के वक़्त हुआ।

ट्रक-ट्रेलर हादसे की सुचना मिलते ही लाडनू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के केबिन आपस में फंस गए। इसके चलते दोनों शव और घायल को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पडी। आखिरकार शवों को बाहर निकालकर लाडनू CHC की मोर्चरी में भिजवाया और घायल को भी लाडनू हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *