युवक की शिकायत पर नहीं की FIR दर्ज, FIR के लिए बिलासपुर IG को करना पड़ा ट्वीट

युवक की शिकायत पर नहीं की FIR दर्ज, FIR के लिए बिलासपुर IG को करना पड़ा ट्वीट

कुचामन : नागौर के कुचामन में एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद उसकी 24 घंटे बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई। जब भी थाने में बाइक चोरी की शिकायत लेकर जाता पुलिस वाले यह कहकर टाल देते कि मामला दर्ज कर लेंगे। आखिर परेशान युवक ने अपनी एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तैनात अपने IG मामा को भेजी। जब उन्हें पता चला कि 24 घंटे बाद भी पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है तो वे भी हैरान हो गए।

बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने सोमवार को एप्लीकेशन के साथ ट्वीट किया और कार्रवाई के लिए कहा। इधर, ट्वीट जैसे ही नागौर पुलिस तक पहुंचा अधिकारी हरकत में आ गए। पुलिस को पता लगा कि बिलासपुर आईजी युवक के मामा है। इस पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया और सोमवार शाम तक युवक को बाइक भी ढूंढ कर दे दी।

इस मामले के बाद पुलिस कार्य शैली पर भी सवाल उठे हैं। पीड़ित जब सामान्य युवक बनकर गया तो पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। 24 घंटे तक मामला दर्ज नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही रिश्तेदारी निकली पुलिस ने बाइक भी ढूंढ निकाली।

कुचामन निवासी नीरज पुत्र सम्पतराज मेघवाल (21) ने बताया कि शनिवार देर रात उसके घर के बाहर खड़ी नई बाइक चोरी हो गई। वारदात के वक्त वो घर क सभी लोग सो रहे थे। आधी रात जब नींद खुली और बाहर देखा तो बाइक नहीं थी। इधर-उधर खूब तलाश की पर बाइक कहीं नहीं मिली तो कुचामन पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने सोमवार तक बाइक चोरी का मामला ही दर्ज नहीं किया। परेशान होकर उसने छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को जानकारी दी। नीरज ने बताया कि आईजी डांगी उसके रिश्ते में मामा लगते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *