निर्माणाधीन मकान ढहने से 4 मजदूर घायल, 1 की मौत

निर्माणाधीन मकान ढहने से 4 मजदूर घायल, 1 की मौत

नागौर: जिले में एक निर्माणाधीन मकान बुधवार को अचानक ढह गया। इस मकान हादसे में 5 मजदूर मलबे में ढह गए। इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 मजदूर को डीडवाना के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

पूरी घटना डीडवाना क्षेत्र के मावा गांव की है। मावा गांव निवासी नजीर खान के मकान के ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान बुधवार सुबह अचानक मकान की पट्टियां टूट गई और मकान भर-भरा कर ढह गया। इस कारण काम में जुटे 5 मजदूर मलबे में दब गए।

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने सभी को बाहर निकाला। तब तक एक मजदूर रवि की मौत हो चुकी थी। मजदूर मुंशी खान, आलम शेर खान, महफूज खान और श्रवण नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौलासर पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर हादसे की पूरी जानकारी ली। एक बार के लिए परिजनों ने रवि का शव लेने से मना कर दिया था। समझाइश के बाद शव परिजनों को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *