हनुमानगढ़। राजीविका अंतर्गत स्वयं सहायता समूह अब डेयरी बूथ खोलकर अपनी इनकम बढ़ा रहे हैं। राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक व एसीईओ जिला परिषद सुनील छाबड़ा ने बताया कि मंगलवार को पीलीबंगा तहसील की ग्राम पंचायत डबलीवास मौलवी में राजीविका अंतर्गत गुरू नानक स्वयं सहायता समूह द्वारा डेयरी का बूथ खोला गया। जो राजीविका के अंतर्गत जिले में खोले जा रहे डेयरी बूथ में दसवां डेयरी बूथ है।
इस अवसर पर राजीविका की लाइवलीहुड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजबाला ने राजीविका के द्वारा चलाए जा रहे डेयरी बूथ व दूध कलेक्शन सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डेयरी बूथ संचालिका प्रवीण कौर ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर पीलीबंगा बीपीएम सुनीता रंगा, आरपीआरपी रोशनी इत्यादि उपस्थित रहीं।