ED की कार्रवाई : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे गिरफ्तार

0
512
ED

नई दिल्ली : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की कथित फोन टैपिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दो दिनों से उनसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ कर रही थी। संजय पांडे 30 जून को रिटायर हो गए थे।

मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में अपने चार महीने के कार्यकाल से पहले, उन्होंने महाराष्ट्र के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में भी सेवाएं दीं। वहीं, सीबीआई ने सोमवार को कहा था कि उसने पांडे और मुंबई के एक अन्य पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप में पूछताछ की।

एनएसई के कर्मचारियों की कथित फोन टैपिंग मामले में सीबीआई और ED दोनों ने संजय पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ED ने इस महीने की शुरुआत में ‘को-लोकेशन’ घोटाला मामले में भी उनसे पूछताछ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here