हनुमानगढ़ : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने दर्जनों गाँवो का दौरा कर पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखा और लोकहित के कई मुद्दों को लेकर स्थानीय लोगो से संवाद भी किया। सांसद ने हनुमानगढ़ जिले के दौरे की शुरुआत फेफाणा ग्राम से की। जहां उन्होंने चौधरी कुम्भाराम आर्य व शहीद जालिम सिंह गोदारा के मूर्ति पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने दौरे में कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने केंद्र में सत्ता को ठोकर मार कर किसानों के साथ सड़क पर संघर्ष करना उचित समझा और सड़क से लेकर सदन तक किसान आंदोलन के पक्ष में किसानों की आवाज को बुलंद किया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा सत्र में महंगाई के मुद्दे को भी प्रभावी रूप से उठाया जाएगा साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में और कमी लाने की मांग भी की जाएगी।
सांसद ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखते हुए कहा कि गांव गरीब तथा किसान के मुद्दों को लेकर पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है और आगामी दिनों में भ्रष्टाचार तथा राज्य सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बेनीवाल ने कहा 2023 में आरएलपी मजबूती से चुनाव लडेगी और दोनो पार्टियों को जनता के सहयोग से करारा जवाब देगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी ने बताया कि सांसद के साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी दौरे में साथ रहे।
यहां किया दौरा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने फेफाणा, नोहर,सोनड़ी,मूनसरी,न्योलखी, हमीरदेसर,पल्लू सहित कई स्थानों का भी दौरा किया। जहां स्थानीय लोगो ने उनका भव्य स्वागत भी किया।