फतेहगढ़ : राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में मनाए जा रहे वार्षिकोत्सव में विद्यालय परिवार की तरफ से प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल की गई। विद्यालय में भामाशाह एवं सहयोग कर्ताओं का तथा प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान हरे भरे पौधे देकर किया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि विजया चौधरी धर्मपत्नी चौधरी विनोद कुमार विधायक हनुमानगढ़ उपस्थित रहीं विशिष्ट अतिथि तरुण विजय अध्यक्ष महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति हनुमानगढ़ रहे।
विद्यालय में मुख्य वक्ताओं के रुप में बोलते हुए रणवीर शर्मा ए डी ई ओ शिक्षा विभाग हनुमानगढ़ द्वारा बताया गया कि सरकार बालिका शिक्षा को लेकर बहुत ही संवेदनशील है एवं समय-समय पर बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा नई-नई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं विद्यालय में पूर्व छात्राओं एवं भामाशाह का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मंजू डायरेक्टर पंचायत समिति, कुलवंत जांगू उषा शर्मा प्रधानाध्यापिका,उपसरपंच मुंशीराम गोदारा, रविकांत शर्मा,रामावतार स्वामी,भूपेंद्र जोशी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।