जोधपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों को संविदा नियम 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर सैकड़ों की संख्या में कार्मिको ने धरना प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब सिंह गहलोत ने बताया कि सरकार ने यूटीबी कार्मिकों को संविदा नियम में शामिल ना करके अनदेखी की है। हम सरकार से बार-बार गुजारिश कर रहे हैं कि हमें संविदा नियमों में शामिल किया जाए अगर हमारी मांग अतिशीघ्र नहीं मानी गई तो विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त सरकार और प्रशासन की होगी।