ACB ने हनुमानगढ़ आबकारी विभाग के जमादार को 5 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

ACB traps Jamadar of Hanumangarh Excise Department taking bribe of 5 thousand | एसीबी ने 5 हजार की रिश्वत लेते हनुमानगढ़ आबकारी विभाग के जमादार को फंसाया

हनुमानगढ़ : एसीबी श्रीगंगानगर की टीम ने मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले में आबकारी विभाग के जमादार होशियार सिंह को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जमादार को जंक्शन स्थित आबकारी कार्यालय में ही गिरफ्तार किया गया। इसकी शिकायत शराब ठेकेदार ने की थी।

एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि परिवादी हेतराम को आबकारी विभाग हनुमानगढ़ से गांव लिखमीसर में शराब की कम्पोजिट दुकान वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित हुई है। दुकान का संचालन परिवादी व उसका सहयोगी दोस्त राकेश आजाद चला रहे हैं। एसीबी ने बताया कि परिवादी से आबकारी थाना हनुमानगढ़ के जमादार होशियार सिंह ठेका चलाने व अवैध ब्रांच चालू करने के लिए दो हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से पिछले महीनों की बकाया मंथली की मांग कर रहा है।

इस शिकायत का सत्यापन सोमवार को करवाया गया तो आरोपी की ओर से पिछले चार माह की 1500 रुपए प्रतिमाह मंथली के हिसाब से छह हजार रुपए की मांग की गई। आरोपी ने एक हजार रुपए सत्यापन के समय ही परिवादी से ले लिए। मंगलवार को बकाया 5 हजार रुपए देते समय एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *