सरदारशहर (चूरू)। विप्र फाउंडेशन चूरू जिला की टीम ने आज प्रातः ब्राह्मण शिरोमणि स्व.पंडित भंवरलाल शर्मा के पुत्र विधानसभा प्रत्याशी अनिल शर्मा से भेंट कर उन्हें जयपुर में संस्था के विराट कार्यक्रम बाबत विस्तृत जानकारी दी। विप्र फाउंडेशन चूरू के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा व विप्र वाहिनी जोन-1 बी के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में मिले विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया की 8 जनवरी 2023 को जयपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा भगवान श्री परशुराम की रथयात्रा आगमन अवसर पर होने वाले विशाल कार्यक्रम स्थल का नामकरण श्रद्धेय पंडित भंवरलालजी शर्मा के नाम से करने का निर्णय लिया गया है। ऐसा करके हम पंडितजी की स्मृतियों को जीवंत रखते हुए उनके सामाजिक अवदान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे।
विप्र फाउंडेशन चुरू जिला के सदस्यों ने अनिल शर्मा को यह भी भरोसा दिलाया कि सामाजिक सरोकारों में विप्र फाउंडेशन आपके साथ खड़ा है। विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर अरविंद गौड़, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भगवती प्रसाद शर्मा, जिला अध्यक्ष विप्र वाहिनी कृष्णदेव दाधीच, तहसील युवा अध्यक्ष मुकेश राजपुरोहित, जगमोहन गौड़, तहसील उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदि शामिल थे।