मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मिलती चाकसू के विकास को ऊंची उडान: विधायक सोलंकी

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मिलती चाकसू के विकास को ऊंची उडान: विधायक सोलंकी

चाकसू : जिन उम्मीदों व सपनों के साथ 20 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण व महादलित सभा का आयोजन किया गया था, वे सब उम्मीदें व सपने तब टूटते नजर आए जब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचानक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सूचना आयोजकों को दी।
गौरतलब हैं कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी होने के बाद जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के नहीं आने की सूचना मिली तो शिलालेख को लेकर संकट खड़ा हो गया। प्रतिमा अनावरण के शिलालेख पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अध्यक्षता पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विशिष्ट अतिथि के रूप में डोटासरा का नाम जा रहा था।

 

eb29cdeb 8e8a 4345 9805 209939ddb75b

कार्यक्रम के आयोजकों ने जानकारी दी कि गहलोत व डोटासरा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सूचना मिलने के बाद नया शिलालेख आनन-फानन मे बनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सचिन पायलट, अध्यक्षता में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीणा, रमेश मीना व एआईसीसी सचिव तरुण कुमार का नाम डाला गया। इसके चलते आयोजन समिति को इस शिलालेख को औपचारिक रूप से ही लगाना पड़ा।
बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मंच सांझा करने का सपना तो हालांकि आयोजकों व चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का साकार नहीं हो सका, लेकिन पायलट ने मुखर होकर कार्यक्रम का मोर्चा संभाल लिया।

76704239 84b4 4de7 99fa f0b0c392b633

इस आयोजन की चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि समिति के सदस्य उनके घर आए थे तो मैंने ही कहा था कि सीएम, डोटासराजी, माकन साहब, तरूण कुमार जी आदि सबको आमंत्रित किया जाए। सोलंकी मेरे आग्रह पर सबको आमंत्रित करके भी आए थे, लेकिन किसी कारणवश सीएम आदि नहीं आ सके, लेकिन मैं जानता हूं कि पार्टी और सरकार दलितों के विकास और भलाई के लिए पूरी मेहनत से लगी हुई हैं। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी दलित की आवाज उठाने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 24 घंटे दलित हित के लिए काम करते हैं।

a2a2d284 7244 4ed2 8b13 9858abebe960

आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वाल्मीकि जयंती पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण, महादलित सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संपूर्ण तैयारियां मुस्तैद थी, लेकिन मुख्यमंत्री सहित शिक्षामंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से न केवल आयोजन समिति, बल्कि कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को मायूस होना पडा। यहां तक की आनन-फानन मे शिलालेख की पट्टिका में भी बदलाव करना पडा।

इस कार्यक्रम के मौके पर विधायक सोलंकी ने कहा कि वैसे तो चाकसू निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होते तो विकास को ऊंची उडान मिलती व विकास के पंख लग जाते।
कार्यक्रम में हजारों की तादाद में महिलाएं भी शामिल हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे शामिल नहीं होने से महिलाओं को मायूस होना पडा। महिलाओं को उम्मीद थी कि सुबे के मुख्यमंत्री उनके कल्याण के लिए किसी बडी योजना की सौगात देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *