चाकसू : प्रदेश स्तरीय कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत चाकसू विधानसभा क्षेत्र में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के सरकारी निवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान 300 एनरोलर बनाए गए। जो विधानसभा के हर गांव ढाणी में जाकर कांग्रेश के सदस्य बनाएंगे। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान के साथ-साथ एनरोलर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएं और ज्यादा से ज्यादा फायदा अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को दिलाएं तथा लोगों को कांग्रेस की रीति नीति की जानकारी देकर अधिक से अधिक सदस्य बनाए।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा कृषि मंडी, चेयरमैन हरि नारायण चौधरी, जिला परिषद सदस्य नारायण गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवप्रताप हरषाना, कृषि मंडी वाइस चेयरमैन अवध शर्मा, नगर पालिका वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजेंद्र गुर्जर, सीताराम चोसला पार्षद विक्रम सांवरिया, शौकिन गुर्जर ,निर्मल नेनीवाल, सीताराम मंडावरिया, तौसीफ अहमद, अमजद हुसैन, आसिफ खान, दयाराम कुंडेरा ,रफीक खान सहीत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता, बूथ लेवल कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।