करौली में हिंदू नववर्ष पर निकली रैली पर पथराव व आगजनी पर रोष किया प्रकट, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

नववर्ष

भरतपुर : राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ और अंगद सेना की शहर कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी की मीटिंग नेहरू पार्क किले में हुई। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन के प्रचार-प्रसार पर चर्चा हुई। अंगद सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश पाराशर एवं सभी पदाधिकारियों ने हिंदू नववर्ष पर करौली में निकाली जाने वाली यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा पथराव और आगजनी की घटना पर रोष प्रकट किया।

इस घटना के कारण आमजन में बहुत आक्रोश है, हम सरकार से यह मांग करते हैं कि इस घटना में जो भी दोषी हो उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए। जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके। कार्यक्रम में अध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री राजीव शर्मा, विशंभर (टाइगर), शहर उपाध्यक्ष, संजय चौधरी बयाना ग्रामीण प्रभारी, सदस्य महेश चौधरी, अंगद सेना शहर अध्यक्ष कोमल शर्मा मालीपुरा आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *