कार-पिकअप की भिड़ंत : बीकानेर से जयपुर लौट रहे दंपती और बेटे की मौत

0
686

बीकानेर: जिले में कार-पिकअप की जोरदार टक्कर में दंपती और बेटे की माैत हो गई। हादसे में मरने वाले शख्श जयपुर के विद्याधर नगर के रहने वाले हैं। हादसा दोपहर 3 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के पास हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सवार गजेंद्र सिंह चौहान (35), उनकी पत्नी शुचि(33) और 1 साल के बेटे की मौत हो गई। कार सवार बीकानेर से जयपुर आ रहे थे। कार करीब 3 बजे कीतासर गांव के पास से गुजर रहा थी। तभी सामने से आ रही तरबूज से भरी पिकअप गाड़ी ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। हादसे में गजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी शूचि चौहान और बच्चे को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल ले गए, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here