आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में रात 3 बजे तक बीकानेर कलेक्ट्रेट पर चला महापड़ाव

आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में रात 3 बजे तक बीकानेर कलेक्ट्रेट पर चला महापड़ाव

बीकानेर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में रात को 3 बजे तक बीकानेर कलेक्ट्रेट पर पड़ाव जारी रहा। खाजूवाला में दलित दिवंगत युवती के मामले में समय पर पूरा आर्थिक पैकेज देने तथा विगत दिनों कोलायत क्षेत्र में अवैध रॉयल्टी तथा बजरी खनन की खानों की पुन: पैमाईश करने सहित अन्य मांगो को लेकर सैकड़ों लोग बैठे रहे।

नागौर सांसद बेनीवाल के साथ खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल,भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग सहित आरएलपी नेता दानाराम गिंटाला,प्रभुदयाल गोदारा,डॉक्टर विवेक माचरा,विजयपाल बेनीवाल सहित कई नेता प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ वार्ता में सम्मिलित हुए ,समझौता वार्ता के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वार्ता में हुई चर्चा के बाद लोगो को वार्ता के बिंदुओ से अवगत करवाया और धरना समाप्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *