बीकानेर: बीकानेर जिले के कोलायत मुख्यालय पर बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(RLP) द्वारा प्रदेश व स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुई जन हुंकार रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जन सभा के बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सांसद ने बीकानेर कूच किया। जहां कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर सांसद बेनीवाल पार्टी के विधायको और समर्थकों के साथ पड़ाव डालकर बैठ गए। उसके बाद सांसद ने अवैध रॉयल्टी,फर्जी नाके हटाने सहित अन्य मुद्दो का त्वरित समाधान के लिए अड़ गए।
संभागीय आयुक्त और रेंज आईजी पहुंचे वार्ता करने रात्रि में 10 बजे बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और रेंज आईजी बीकानेर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रथम दौर की वार्ता में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग सहित कोलायत विधासभा के एक दर्जन किसान और आरएलपी नेता ने संभागीय आयुक्त और रेंज आईजी सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ वार्ता की ।
इन मांगो को लेकर भेजा जाएगा सरकार को प्रस्ताव
1. प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिती पटरी पर लाने हेतु किसानो की सम्पूर्ण कर्जमाफी की जाए।
2. किसानों को कृषि हेतु मुफ्त बिजली दी जाए।
3. राजस्थान सरकार लोकायुक्त को सशक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए।
4. राजस्थान के सभी राज्य राजमार्गो को टोल मुक्त किया जाए।
5. प्रदेश के किसानों को फसल बीमा क्लेम का सही व लम्बीत भुगतान अविलम्ब दिलवाया जाए।
6. राज्य सरकार के विभिन्न महकमों में रिक्त पड़े पदो को पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से शीघ्र भरा जाए।
7. पेट्रोल-डीजल के वैट को कम करके आम जन को राहत प्रदान की जाए।
8. नहरों से सिंचीत क्षेत्र को बढाया जाए।
9. लम्पी स्किन बीमारी से कालकवलित हुए गौ वंश के पशु पालको को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए।
10. राजस्थान में बढते अपराधो पर रोकथाम हेतु प्रभावी कानूनी नीति बनाई जाए।
11 कोलायत में स्थित महाविद्यालय का नाम कपिल मुनी के नाम से किया जाए
12 विगत दिनों अतिवृष्टी व तूफान के कारण किसानों तथा आमजन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल विशेष पैकेज दिया जाए।
इन मुद्दो पर बनी स्थानीय प्रशासन के स्तर पर सहमति
कोलायत क्षेत्र में रॉयल्टी में व्याप्त अत्यंत भ्रष्टाचार, अनैतिक दबाव बनाकर गाड़ी वालो सेे ज्यादा रॉयल्टी वसूली रोकने, बरसिंहसर में NLC प्लांट द्वारा जोड़, पायतन सहीत प्रतिबन्धित श्रेणी की भूमी पर किये गए कब्जो का सीमांकन करके उन्हे हटाने, बरसिंहसर NLC कम्पनी के CSR फण्ड को निकटवर्ती गांवो के विकास कार्यो में ही प्राथमिकता से खर्च करने,NLC प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने के लिए संभागीय आयुक्त ने एक जांच टीम बनाने और कार्यवाही करने के लिए एडीएम प्रशासन तथा खनिज अभियंता को पाबंद किया वहीं संभागीय आयुक्त ने महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज हेतु अवाप्त की गई जमीन के ऐवज में किसानों को अन्य स्थानों पर जमीन आंवटन करने से जुड़ी पत्रावलियों के तत्काल निस्तारण हेतु शीघ्र कार्यवाही करने व इस मामले में अवैध रूप से अन्यत्र आंवटित की गई। जमीनों के मामलों की जांच करवाने का आश्वासन दिया वहीं ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित जमीन पर सोलर कंपनियों को प्लांट नही लगाने की सहमति भी वार्ता में बनी। वहीं जिले में चोरी,डकैती के ऐसे मामले जिनमे खुलासा नही हुआ उनके शीघ्र खुलासा करवाने का आश्वासन रेंज आईजी ने दिया।
प्रथम दौर की वार्ता के बाद सांसद को बुलाया विधायको के साथ प्रथम दौर की वार्ता के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को बुलाया गया,सांसद ने अवैध रॉयल्टी,अवैध वसूली को रोकने सहित अन्य मांगो पर प्रभावी रूप से बात रही उसके बाद संभागीय आयुक्त ने सभी मुद्दो पर सकारात्मक बात होने की बात कही और कलेक्ट्रेट के बाहर धरना समाप्त किया गया।
खाने का किया इंतजाम
किसानो ने धरने को देखते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर ही खाने का इंतजाम कर लिया, भट्टी लगाकर हलवा,पूरी और सब्जी बनाई गई।