बीकानेर। विप्र फाउंडेशन संस्थापक संयोजक सुशील ओझा के पैतृक शहर बीकानेर में 8 जुलाई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर बीकानेर पहुंची नवनिर्वाचित सोशल मीडिया टीम का विप्र फाउंडेशन बीकानेर युवा प्रकोष्ठ की ओर से स्वागत किया गया।
सोशल मीडिया संयोजक हिरेंद्र कौशिक, प्रदेश सह संयोजक मोहित सनाढ्य, प्रदेश आई टी सह संयोजक एडवोकेट विकास कुमार शर्मा का विप्र फाउंडेशन युवा जिला कार्यकरिणी ने स्वागत किया। मोहित सनाढय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ से दिनेश ओझा, अरुण कल्ला, राजू पारीक, पार्थ व्यास,श्रीप्रकाश उपाध्याय, योगेश हर्ष, युवराज व्यास, पंकज पीपलवा, अमर जोशी आदि उपस्थित रहे।