बीकानेर। कृषि कानूनों के विरोध में सरकार से अलग हुई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद भी NDA से जुड़ने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि MSP के लिए कानून बनाने और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
बेनीवाल ने आज एक चौकाने वाली घोषणा और की तथा कहा कि अगले चुनाव में पायलट जहां से भी खड़े होंगे, वहीं पर उन्हें हराने के लिए कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट खुद अशोक गहलोत के हेलीकॉप्टर में जाकर बैठ गए। मेरा सॉफ्ट कॉर्नर कब किसके प्रति होगा, ये मुझे तय करना है। पायलट जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहीं डेरा डाल देंगे।
बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे पर जमकर हमले किए।
बेनीवाल ने कहा है कि जो सरकार कल तक किसानों की बुराई कर रही थी, उन्हें किसानों की शक्ति के कारण ही कानून वापस लेने पड़े हैं। हमने किसान के मुद्दे पर सत्ता को ठोकर मार दी थी। अब मैं MSP के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं। बेनीवाल ने साफ कर दिया कि वह किसी भी स्थिति में भाजपा के साथ वापस खड़े नहीं होंगे।