प्रदेश के अधिकांश भागो में मावठ की झमाझम, उदयपुर में सबसे अत्यधिक बारिश

प्रदेश के अधिकांश भागो में मावठ की झमाझम, उदयपुर में सबसे अत्यधिक बारिश

जयपुर: राजस्थान में मौसम में आए बदलाव ने सर्दी बढ़ा दी है। उदयपुर, कोटा, सिरोही, राजसमंद, बारां जिलों के 15 से ज्यादा जगहों पर पिछले 24 घंटे के दौरान एक से लेकर साढ़े चार इंच तक बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले के सलूम्बर में 102MM (4 इंच) दर्ज हुई, जो पिछले 11 साल में नवंबर में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। उदयपुर में पिछले 40 घंटे से लगातार बारिश चल रही है।

जयपुर मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट को देखे तो उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, राजसमंद, सिरोही जिलों के 37 इलाकों में 24 से लेकर 102MM तक बारिश हुई है। बारिश का ये दौर इन जिलों में आज भी जारी है। राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं उदयपुर संभाग में तो लोगों को पिछले दो दिन से सूरज भी देखने को नहीं मिला है। यही स्थिति आज जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में भी है।

उदयपुर में गुरुवार सुबह से शुरू हुई बरसात अबतक जारी है। गुरुवार सुबह से उदयपुर में लगातार बरसात हो रही है। लगातार हो रही बरसात ने उदयपुर में जनजीवन ठप कर दिया है। पिछले दो दिन जहां उदयपुर से आने-जाने फ्लाइट्स या तो रद्द हो रही हैं या फिर उन्हें डायवर्ट किया जा रहा है। इसी तरह उदयपुर में ज्यादातर दुकानें और दफ्तर बंद हैं। किसी भी तरह की ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से काम नहीं कर रही हैं। इसके चलते उदयपुर आए पर्यटकों, यात्रियों और यहां तक की स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर भी विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। जयपुर मौसम विभाग की माने तो बारिश और मौसम की ये स्थिति 20 नवंबर को भी बनी रहेगी। यहां बारिश का अलर्ट रहेगा।

शहरभर में भारी बरसात, उदयसागर के गेट 6-6 इंच खोले

उदयपुर शहर में हो रही जबरदस्त बरसात का असर झीलों पर भी देखने को मिल रहा है। बरसात से आयड़ नदी में बहाव तेज हो गया। इसी का असर रहा कि जल संसाधन विभाग को उदयसागर झील के दो गेट 6-6 इंच खोलने पड़े। इस बरसात से पहले 24 फीट की क्षमता वाले उदयसागर का जलस्तर 23 फीट था। इसी तरह से उदयपुर की अन्य झीलों में भी पानी की आवक होने लग गई।

प्रदेश के अधिकांश भागो में मावठ की झमाझम, उदयपुर में सबसे अत्यधिक बारिश

जिनकी शादियां, उनको सबसे ज्यादा नुकसान

गुरुवार और शुक्रवार को जिनके शादी फंक्शन थे या हैं उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कतें हुई हैं। वहीं दो दिन से कोई भी ओपन इवेंट नहीं हो सका है। वहीं पर्यटन स्थल भी सूने पड़े हैं। यह टूरिस्ट सीजन है, जिसके चलते काफी पर्यटक आते हैं। मगर भारी बरसात का असर फिलहाल पर्यटन स्थलों पर देखने को मिल रहा है।

प्रदेश के अधिकांश भागो में मावठ की झमाझम, उदयपुर में सबसे अत्यधिक बारिश

तापमान में गिरावट

मौसम के इस बदलाव के दिन के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से भी बड़ी गिरावट हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट चित्तौड़गढ़ जिले में हुई, जहां दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री से 16 डिग्री पर पहुंच गया। चित्तौड़गढ़ में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा, जबकि कल दिन में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे दिन में तापमान में केवल एक डिग्री सेल्सियस का ही उतार-चढ़ाव हुआ। वहीं भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *