भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने ग्राम बरसो के निवासी स्वर्गीय हरिओम शर्मा होमगार्ड का बिजली के करंट से आकस्मिक निधन होने पर उनके बच्चे और पत्नी तथा परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया हैं इस हृदय विदारक आकस्मिक घटना में शोक सत्तप्त परिवार से मिलने ग्राम बरसो पहुँच परिवार के दुःख में शरीक हुए और उनकी हर सम्भव मदद करने का हौसला दिया।
विप्र फाउंडेशन जॉन-1 ड़ी (राज०) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण ताराचन्द शर्मा चिचाना, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, प्रदेश सचिव देवाशीष भारद्वाज, जिलाध्यक्ष युवा आदित्या लवानिया सन्नी, जिला उपाध्यक्ष शिवम लवानिया मृतक के परिवार जनों से मिल कर अपनी संवेदनाए व्यक्त की। इस के उपरांत विप्र फाउंडेशन कार्यालय पर बैठक की गई बैठक में स्व० हरिओम शर्मा की बेटी के नाम 11000 रुपये की राशि जमा कराने व बच्चो की पढ़ाई लिखाई आगे किस प्रकार से सुचारू रूप से चल सके इस पर चर्चा की व परिवार को जो भी मदद मोहाय्या हो सके उस पर विप्र फाउंडेशन कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी प्रतिबद्ध रहेंगे।
बैठक में विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण ताराचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष शहर बृजभूषण पाराशर, प्रदेश सचिव युवा कमल कांत त्यागी, विपुल शर्मा, बन्टू भाई , अशोक शर्मा,आदि उपस्थित रहे।