भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर एवं ब्रांड फक्ट्री 05 के सयुंक्त तत्वावधान में फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन फस्ट मॉल एस पी ऑफिस के सामने किया गया। जिसमे डॉ. शशि शर्मा एवं डॉ. शैलेन्द्र शर्मा द्वारा दंत रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया। डेंटल कैंप का फीता काट कर शुभारम्भ कोंग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी एवं बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम पाराशर व विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, महिला प्रदेश सचिव अनीता शर्मा महिला जिला संरक्षक रंजना तिवारी द्वारा किया गया।
डेंटल कैंप के सह आयोजक हेमंत शर्मा ने बताया की डेंटल कैंप में फ्रस्ट मॉल के सभी व्यापारी भाइयो एवं प्रमुख रूप से कृष्णा नगर, संजय नगर, कप्तान कॉलोनी के रहवासियों द्वारा भारी संख्या में पहुंचकर दंत चिकत्सकों से परामर्श लिया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कैंप की व्यवस्थाओ का सूचारु रूप से संचालन करने पर विप्र फाउंडेशन की चुनरी ओढ़ा कर अतिथियों द्वारा सम्मान किया इनमे महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, कोषााध्यक्ष आशा शर्मा, वंदना शर्मा, जिला महामंत्री पूनम शर्मा, शामिल थी। इस अवसर पर एडवोकेट मुरारी लाल शर्मा, महेश कुंतल, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।