BIG BREAKING : रघु, हरीश और डोटासरा का इस्तीफा

इस्तीफा

जयपुर। राज्य मंत्रिमंडल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। गहलोत मंत्रिमंडल के तीन सदस्य चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। इन तीनो मंत्रियो ने सोनिया गाँधी को लिखे पत्र में इस्तीफे की पेशकश की है। रघु और हरीश क्रमश: गुजरात व पंजाब के प्रभारी है। जबकि डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है। एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को फॉलो करते हुए संभवत: यह इस्तीफे दिए है।

इस बीच राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन भी जयपुर पहुंच गए है। हालांकि वे कल कांग्रेस की ओर से मनाए जाने वाले किसान विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए है लेकिन उनकी यात्रा को इन इस्तीफों के बाद मंत्रिमंडल पुर्नगठन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 21 नवम्बर को मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो सकता है। क्योंकि कल राज्यपाल कलराज मिश्र अपने उत्तरप्रदेश की यात्रा पूरी कर जयपुर लौट रहे हैं।

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने जयपुर पहुंचते ही तीनों मंत्रियों के इस्तीफा देने की जानकारी दी। माकन ने कहा कि 30 जुलाई को जब मंत्रियों से मिला था, तो हमारे कुछ मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़कर संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी। हमारे तीन होनहार मंत्रियों गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की है। तीनों ने पार्टी संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है। ऐसे होनहार मंत्री संगठन में काम करना चाहते हैं, तभी तो इस्तीफा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *