भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर की बैठक का आयोजन विफा के जिला कार्यालय फर्स्ट मॉल कृष्णा नगर भरतपुर पर हुआ। बैठक में श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा एवं महाआरती में समाज के अधिक से अधिक लोगो को सम्मिलित करने एवं शोभायात्रा में झाकी लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुयी साथ हि सभी राम भक्तो को प्रसाद वितरण भी शोभायात्रा में विप्र फाउंडेशन के द्वारा किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर ने की। बैठक में विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश उपाध्य्क्ष हेमंत शर्मा, प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, महिला प्रदेश सचिव अनिता शर्मा, युवा प्रदेश सचिव प्रशांत उपमन, जिला महामंत्री विपुल शर्मा , महिला जिला महामंत्री पूनम शर्मा, जिला सचिव अशोक शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद् रहे। बैठक के पश्यात कप्तान कॉलोनी में श्री राम जन्मोत्सव के पत्रक एवं पीले चावल देकर आमंत्रण युवा प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा के नेतृत्व दिये गये।