40 वा गुणीजन संगीत समारोह – 2023

जयपुर: सबरंग संस्था की ओर से संगीतज्ञ पंडित गोकुल चंद राव की स्मृति में 40 वा अखिल भारतीय गुणीजन संगीत एवं सम्मान समारोह आज पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित किया गया। संस्था सचिव पं.राजेंद्र राव ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में युवा गायिका राघवी मेवाल ने एकल गायन से की। उन्होंने राग यमन में एक बंदिश और उसके बाद सुप्रसिद्ध भजन जानकी नाथ सहाय करे कौन बिगाड़ करे नर तेरो की प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम । राघवी के साथ तबले पर दिनेश खींची ने शानदार संगत की।

40 वा गुणीजन संगीत समारोह - 2023

इसके पश्चात बाल युवा तबला वादक वेदांत शर्मा ने अपने एकल तबला वादन मैं ताल, तीन ताल,दिल्ली अजराड़ा घराना पेश किया फिर पेशकार, रेला, टुकड़े, चक्कर दार फरमाइश पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक वाह-वाह कर उठे l इनके साथ हारमोनियम पर पं.रमेश मेवाल और सितार पर पं.हरिहर शरण भट्ट ने सधी हुई संगत की। तत्पश्चात मुंबई से पधारे कलाकार प्रतीक सिंह ने अपने एकल तबला वादन में पेशकार, परण, चक्कर दार रेला, तिहाई आदि प्रस्तुत कर लोगों पर अपनी कला की छाप छोड़ी और अंत में युवा कत्थक कलाकार युवराज सिंह राठौड़ एवं अतुलित बारेठ ने अपने कथक नृत्य की प्रस्तुति में थाट, आमद, परण, जयपुर घराने की विशेष बंदीशे आदि की सुंदर प्रस्तुति से जयपुर घराने के कत्थक को प्रस्तुत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l इन दोनों कलाकारों ने कथक गुरु गिरधारी महाराज के शिष्य एवं सुपुत्र पंडित कौशल कांत के निर्देशन में अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में आवासन मंडल के अध्यक्ष पवन अरोड़ा, शिक्षाविद एल सी भारती, पत्रकार सत्य पारीक, अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, संस्था अध्यक्ष अनिल तिवारी, कार्यक्रम संयोजक अशोक शर्मा एवं पंडित भंवरलाल राव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलाकारों एवं पत्रकारो को शॉल,स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरभि ने किया तथा संस्था अध्यक्ष अनिल तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *