जयपुर: आज राज्य के विभिन्न जिलों में UTB एवं अन्य माध्यम से कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर कार्मिकों की सेवा अभिवृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव ललित कुमार एवं सयुक्त शासन सचिव चिकित्सा विभाग निमिषा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
संविदा नर्सेज के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की राज्य में UTB पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर की सेवाकाल की अंतिम तिथि 31मार्च तक की है कार्मिक कोरोना काल से अल्प वेतन में अपनी सर्वोत्तम सेवाएं आमजन को दे रहे हैं।
यूटीबी नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा की राज्य सरकार के द्वारा जल्द ही सेवा अभिवृद्धि के आदेश जारी नही होने पर कार्मिक आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
इस दौरान राज.नर्सेज एसोसिएशन अलवर अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, मनीष शर्मा, कुलदीप जैन, बीना मीना, दीपा मीना सहित नर्सेज कार्मिक मौजूद रहे।