भरतपुर। भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम एवं रिसर्च फॉर रिसर्जेंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता “सुभाष – स्वराज – सरकार” के पोस्टर का विमोचन के लिए शिक्षण मंडल के जयपुर प्रांत विस्तारक चंदन सिंह, प्रांत सह प्रचार प्रमुख देवाशीष भारद्वाज, विभाग संयोजक अनिल भारद्वाज, जिला सह संयोजक केशवदेव शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता इन्दुशेखर शर्मा ने आज भरतपुर के जी. आई.एम.टी कॉलेज अग्रसेन नगर के निदेशक आर. एन. तिवारी. एवं टेक्नोलोजी पार्क के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा, श्रीराम भरोसी संस्कृत आचार्य महाविद्यालय से प्राध्यापक भास्कर शर्मा से सम्पर्क कर पोस्टर का विमोचन करवाया।
साथ ही शिक्षण मंडल जयपुर प्रांत के प्रांत सह प्रचार प्रमुख देवाशीष भारद्वाज ने बताया की शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता सुभाष स्वराज सरकार शोध पत्र के लिए 6 विषय दिये हैं।
- आत्मनिर्भर भारत: सुभाष की दृष्टि मे
- आजाद हिन्द सरकार: महत्व एवं सरंचना
- स्वाधीनता के अज्ञात वीर
- आंतर्राष्ट्रीय सम्बंध दृस्टि: नेताजी से आज तक
- अमृतकाल के सुभाष संकल्प:2022 से 2047
- अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण की आवश्यकता
विषय मे से किसी एक विषय का चयन कर शोध पत्र लिख सकते है। प्रतियोग्यता का स्तर स्नातक से पी एच डी तक 40 वर्ष से कम आयु के लोग प्रयोग्यता मे भाग ले सकते है। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है। हर प्रांत से तीन विजेताओं का चयन होगा प्रांत के विजेता प्रतिभागियो को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह मे सहभागी होने का अवसर प्राप्त होगा।