वैध खनन को बढ़ावा, अवैध खनन पर प्रभावी सख्त कार्यवाही व राजस्व बढ़ोतरी हमारा ध्येय-एसीएस वीनू गुप्ता

गुरुवार को जयपुर में जुटेंगे माइंस और उद्योग से जुड़े स्टेक होल्डर्स, विशेषज्ञ, एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि, अनुभव करेंगे साझा तो देंगे महत्वपूर्ण सुझाव-एसीएस गुप्ता प्रदेश में माइनिंग ब्लॉकों की ई-नीलामी का मिशन मोड़ पर रोडमेप तैयार, चार मेजर मिनरल ब्लॉकों की सफल नीलामी-एसीएस माइंस गुप्ता माइनिंग, ऑयल और गैस कॉन्क्लेव 18 अगस्त शुक्रवार को, वर्तमान सिनेरियों और भावी संभावनाओं पर होगा मंथन वैध खनन को बढ़ावा, अवैध खनन पर प्रभावी सख्त कार्यवाही व राजस्व बढ़ोतरी हमारा ध्येय-एसीएस वीनू गुप्ता

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व इण्डस्ट्रीज वीनू गुप्ता ने माइंस विभाग के अधिकारियों को तीन सूत्री संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वैध खनन को बढ़ावा, अवैध खनन पर प्रभावी सख्त कार्यवाही व राजस्व बढ़ोतरी हमारा ध्येय होगा। उन्होंने बजट घोषणाओं की समयवद्ध क्रियान्विति पर जोर दिया है।

एसीएस गुप्ता बुधवार को एसीएस माइंस का कार्यभार संभालने के बाद निदेशक माइंस संदेश नायक व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि माइंस क्षेत्र में विकास की गति को बनाए रखना है। उन्होंने एक्सप्लोरेशन कार्य में और अधिक तेजी लाने और ऑक्शन कार्य का रोडमेप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए देश दुनिया के नक्शे पर राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाना है।

निदेशक माइंस संदेश नायक ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि एक्शन प्लान बनाकर अधिकारियों को क्रियान्विति के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने राजस्व संग्रहण, मेजर माइंस के ऑक्शन सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। डीएमजी नायक ने विभागीय एक्शन प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि नियमित मोनेटरिंग से सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। बैठक में उपसचिव नीतू बारुपाल, ओएसडी महावीर प्रसाद मीणा, अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *