Karnataka: प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, कुछ ही देर में शुरू होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Karnataka: प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, कुछ ही देर में शुरू होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक Congress-president-Mallikarjun-Kharge-with-former

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सभी की नजर “प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा” इस बात पर टिकी है। इसे लेकर राज्य की सियासत में उत्सुकता शुरू हो गई है। बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें कर्नाटक का अगला सीएम बताया गया है। वहीं डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमे उन्हें राज्य का सीएम का दावेदार बताया गया है।

होटल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंच चुके है और भी कई बड़े नेता बैठक के लिए पहुंच चुके है। शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरू में पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले ‘डीके शिवकुमार को सीएम’ बनाए जाने के नारे लगाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद आलाकमान को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने में थोड़ा समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *