आदित्य लवानिया (सन्नी) बने विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ भरतपुर के जिलाध्यक्ष

38f5d505 e883 468c b33b 8f8f4cdf6e99

भरतपुर। विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी (राज०) युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा की अनुशंसा से विप्र फाउंडेशन राज0,ज़ोन-1D के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय व प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर की सहमति से युवाप्रकोष्ठ महासचिव अभिषेक तिवारी ने भरतपुर निवासी आदित्य लवानिया (सन्नी) को विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ का भरतपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *