रीट पर्चा लीक के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन: पुलिस से हुई भिड़ंत, पूनिया भी नजर आए

रीट पर्चा लीक के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन: पुलिस से हुई भिड़ंत, पूनिया भी नजर आए

जयपुर: REET परीक्षा पेपर लीक और धांधली के विरोध में जयपुर में BJYM ने रैली निकाली। रैली के दौरान भाजपा युवा मोर्चा और पुलिस आमने-सामने हो गए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां भी इस रैली में शामिल हुए। यह रैली बीजेपी मुख्यालय से 22 गोदाम सर्किल होकर सिविल लाइंस फाटक की ओर जा रही थी। रैली को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रोका, तो मोर्चा कार्यकर्ता और पुलिस में नोंक-झोंक हो गई। पुलिस को लाठियां भी चली। कुछ कार्यकर्ता बैरिकेट्स तोड़कर आगे बढ़े तो पुलिस लाठियां लेकर उनके पीछे दौड़ी। मौके पर घुड़सवार पुलिस भी तैनात कर दी गई। इसके बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां बैरिकेट्स के पास ही धरना देकर बैठ गए। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रीट पर्चा लीक के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन: पुलिस से हुई भिड़ंत, पूनिया भी नजर आए

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने और सीबीआई जांच की रखी मांग

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि सरकार खुद पेपर लीक मान रही है। तो फिर परीक्षा दोबारा करवाने में एतराज क्या है। बीजेपी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है, ताकि पेपर लीक गिरोह और जिन बड़े लोगों को हाथ इसमें रहा है उन्हें पकड़ा जा सके। प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन अब मुख्यमंत्री को उन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए। बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भी कहा कि पेपर लीक होने के बाद पूरी परीक्षा को दोबारा करवाना चाहिए। वरना जिन कैंडिडेट्स को परीक्षा से पहले ही गिरोह के जरिए पेपर मिल गया, वो सलेक्ट हो जाएंगे और जिन्होंने ईमानदारी से मेहनत करके पेपर दिया है , उन बेरोजागारों का हक मारा जाएगा। इसलिए भाजयुमो ने रीट परीक्षा रद्द करने, शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने और पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजा गया है।

प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर हुए प्रदर्शन

बीजेपी युवा मोर्चा ने आज पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन और रैलियां की। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्तगी और रीट में हुई धांधली की CBI जांच की मांग पर विपक्ष अड़ा हुुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर युवा मोर्चा ने सड़कों पर उतरकर एक बार फिर सरकार को घेरने के लिए आंदोलन किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *