धौलपुर। नवाचार, सृजनशीलता और रचनात्मकता हर किसी के अंदर छुपी है, बस पहल करने की इच्छा शक्ति चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्द में एक दिन का विद्यालय संचालन वहाँ पढ़ने वाली छात्राओं ने किया। विद्यालय के शिक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि सभी अध्यापकों ने अपनी कुर्सियां बच्चियों के नाम कर विद्यालय की सबसे प्रतिभाशाली बालिका अंजली को प्रधानाध्यापिका बनाया तथा रश्मि, किरण, खुशी, प्रांजली,सुषमा आदि बालिकाओं को अध्यापिका बनाया गया।
बालिकाओं को विद्यालय कार्य समझाया गया। बालिकाओं ने बच्चों की उपस्थिति लेकर शिक्षण कार्य कराया। बालिका प्रधानाध्यापक अंजली कुमारी ने अध्यापिकाओं से शिक्षण कार्य का जायजा लिया तथा विद्यालय विकास पर चर्चा की। कक्षा-6 की छात्रा रश्मि को पोषाहार प्रभारी बनाया गया। जिसने एमडीएम एवं काॅम्बो पैकेट्स वितरण रजिस्टर देखकर सारी जानकारी ली। इसके अलावा बालिकाओं से उनके अपने सपनों की उडान को जानना चाहा कि वे भविष्य में क्या व क्यों बनाना चाहते हैं।विद्यालय की छात्राओं ने पद लेकर कल्पना से भी अधिक सराहनीय कार्य किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लोकेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार, प्रेम कुमार, शर्मिला यादव, पवन शर्मा, गोविन्द शर्मा आदि ने छात्राओं के कार्य की सराहना की।