पुणे के दगड़ू सेठ गणपति को आमंत्रण देने पहुंची परशुराम रथ यात्रा

पुणे के दगड़ू सेठ गणपति को आमंत्रण देने पहुंची परशुराम रथ यात्रा

पुणे। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की कर्म स्थली पुणे के हुतात्मा चौक स्थित दगड़ू सेठ हलावाई गणपति मंदिर में विप्र फाउंडेशन की परशुराम आमंत्रण यात्रा का अमृत भारत रथ पहुंचा और उन्हें अरुणाचल स्थित परशुराम कुंड पर प्रतिष्ठित की जाने वाली प्रतिमा के आयोजन को निर्विघ्नं सम्पन्न करवाने का आमंत्रण सौंपा।

गणपति को आमंत्रण के निमित पीले चावल चढ़ाए। इस बीच पुणे पहुंची परशुराम कुंड यात्रा का शंखनाद से भव्य स्वागत किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. बी. शर्मा, स्वामी रामनारायण, राजेंद्र शर्मा, पुणे जोन विप्र फाउंडेशन के अध्ययक्ष बी, एम, शर्मा ने भगवान गणपति की पूजा कर आमंत्रण दिया।

गणेश मंदिर से महिलाओ ने सिर पर कलश धारण कर शहर के प्रमुख मार्गो से रथ यात्रा के साथ चलकर यात्रा की शोभा बढाई। यात्रा का महाराष्ट्र चित पवन संघ के अध्यक्ष श्री कृष्ण चितले कार्यवाहक अध्यक्ष अजय दात्रे, उपाध्यक्ष डॉ. गिरधर व उर्मिला आपटे, सुप्रिया दामले, रोहित परे ने भगवान परशुराम की मूर्ति का पूजनकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *