
पुणे के दगड़ू सेठ गणपति को आमंत्रण देने पहुंची परशुराम रथ यात्रा
पुणे। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की कर्म स्थली पुणे के हुतात्मा चौक स्थित दगड़ू सेठ हलावाई गणपति मंदिर में विप्र फाउंडेशन की परशुराम आमंत्रण यात्रा का अमृत भारत रथ पहुंचा और उन्हें अरुणाचल स्थित परशुराम कुंड पर प्रतिष्ठित की जाने वाली प्रतिमा के आयोजन को निर्विघ्नं सम्पन्न करवाने का आमंत्रण सौंपा। गणपति को आमंत्रण के…