जयपुर। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान लगभग 30 सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी अदाकारा के साथ ऑनस्क्रीन किस नहीं किया। सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अगर वो किसी हीरोइन के साथ किसिंग कीन फिल्माएंगे तो उन्हें बाकी हीरोइनों के साथ भी ऑनस्क्रीन किस करनी पड़ेगी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भाईजान ने ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के लिए अपना ऑनस्क्रीन किसिंग रूल तोड़ डाला है।
सलमान खान की नई मूवी के ट्रेलर में वो जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं लेकिन यह ट्रेलर का हाईलाइट नहीं है। ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के ट्रेलर का हाईलाइट दिशा के साथ उनका ऑनस्क्रीन किस है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। मूवी में उनकी सीधी टक्कर रणदीप हुड्डा (के साथ है, जो मुंबई शहर के ड्रग माफिया का किरदार निभा रहे हैं। सलमान खान को पुलिस की ओर से यह जिम्मेदारी दी जाती है कि वो किसी भी हालत में मुंबई शहर से ड्रग माफियाों का सफाया करें।