जयपुर। प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान स्टेज पर आए तो एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स में उनकी फोटो और वीडियो लेने की होड मच गई। स्टार कास्ट ने अपकमिंग फिल्म के डॉयलाग्स और गीतों पर स्टूडेंट्स को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। अवसर था महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी, जयपुर की ओर से सोमवार को राज मंदिर सिनेमा हॉल में अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के ‘तेरे वास्ते’ सॉन्ग लॉन्च और फिल्म के प्रमोशन का। ‘तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाउंगा, सोलह सदरा सितारें सब बांध लाऊंगा गाने पर विक्की और सारा ने डांस परफॉर्मेंस दी।
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान का बुके भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कलाकारों को दो जून को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित मीट एंड ग्रीट विद विक्की और सारा कार्यक्रम में दोनों कलाकारों ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए इसके संवाद और गीत सुनाए।
इस अवसर पर अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि उनकी दो जून को रिलीज होने वाली ‘जरा हटके जरा बचके’ सच्ची पारिवारिक एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है, जो परिवारों को थिएटर तक आने के लिए मजबूर करेगी। फिल्म में रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी के रोलरकोस्टर राइड की झलक मिलेगी। सारा ने कहा कि राजमंदिर जैसी प्रसिद्ध जगह पर आना और अपनी फिल्म का गाना रिलीज करना सबसे यादगार है।
स्टूडेंट्स ने मिलाई ताल से ताल
फिल्म की स्टारकास्ट के साथ छात्र और छात्राओं ने डांस कर ताल से ताल मिलाई और गाने के स्टेप्स सिखाए और डांस करवाया। एमजेआरपीएंस स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ सेल्फी के साथ ऑटोग्राफ भी लिए। इस अवसर पर उन्होंने स्टूडेंट्स की फरमाइश पर डायलॉग सुनाकर तालियां बटोरी और उनके सवालों के जवाब भी दिए। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म हैं, इसमें विक्की और सारा पति-पत्नी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। स्टूडेंट्स ने भी पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ इन सेलेब्रिटिज की हौसला अफ़जाई की। स्टूडेंट्स ने कलाकारों से उनके फिल्मी कॅरिअर और रियल और रील लाइफ के बारे में सवाल पूछे।