‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत

nitesh e1684938142247

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री से एक और शॉकिंग न्यूज आई है। बुधवार सुबह ही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। अब एक और दिग्गज एक्टर अलविदा कह गए हैं। फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई। मुंबई के पास इगतपुरी में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से फैंस ही नहीं टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी हैरान हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पॉपुलर एक्टर नितेश पांडे महाराष्ट्र में नासिक के पास इगतपुरी के एक होटल में मृत पाए गए,वहीं कहा जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, हालांकि पुलिस होटल में है और इस मामले की जांच के चलते होटल स्टाफ और एक्टर के करीबियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. 50 वर्ष की आयु में नितेश पांडे का कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

गौरतलब है कि नितेश पांडे टीवी और फिल्मों का जाना पहचाना नाम थे। उन्होंने 90 के दशक में थिएटर से सिनेमा तक का सफर तय किया, जिसके बाद तेजस नामक एक अल्पकालिक टीवी शो में एक जासूस का रोल निभाया। वहीं नितेश पांडे अस्तित्व… एक प्रेम कहानी, मंजिलें अपनी अपनी, साया, दुर्गेश नंदिनी और जुस्तजू जैसे शो में दिखाई दिए। इसके अलावा हाल ही में उन्हें हाल ही टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अनुज कपाड़िया के दोस्त की भूमिका अदा की थी।

सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो नितेश पांडे बधाई दो, शादी के साइड इफेक्ट्स और रंगून जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। जबकि सबसे पॉपुलर फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान संग वह नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *