जयपुर: भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शनिवार 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि एक मई से देश में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण हो सकेगा।
वहीं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, केरल और सिक्किम जैसे राज्य घोषणा कर चुके हैं कि वे 18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण मुफ़्त करेंगे। वहीं, नए नियमों के अनुसार, राज्य सरकारें और निजी अस्पताल वैक्सीन निर्माताओं से ख़ुद वैक्सीन ख़रीद सकते हैं।
कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने केंद्र सरकार को यह 150 रुपये में पहले की तरह मिलती रहेगी और राज्य सरकारों के लिए इसकी एक डोज़ की क़ीमत 400 रुपये, निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये रखी है।