कोटा-बारां हाइवे पर गुटखा थूकते वक्त बस का बैलेंस बिगड़ा, 4 की मौत

बस

कोटा : जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। दरअसल, एक निजी ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस में करीब 45 सवारियां बैठी थीं। 3 बजे कोटा-बारां हाइवे 27 पर सिमलिया के पास बस ड्राइवर ने गुटखा थूकने की कोशिश की। उसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिससे बस ने सड़क पर खड़े बजरी के ट्रेलर को टक्कर मार दी। हादसे में एमपी के एक और यूपी निवासी 2 यात्रियों की मौत हो गई। एक यात्री की शिनाख्त नहीं हुई है। 5 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सुबह ग्रामीण एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों में दो इसी बस के ड्राइवर है। जो बस में सो रहे थे। इन्हें शिफ्ट में बस चलानी थी। दोनों की नींद में ही मौत हो गई। डीएसपी नेत्रपाल ने बताया कि तड़के 3 बजे बेलेंस बिगड़ने से बस ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रेलर के टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 घायल हुए।

pandw 1653364209

हादसे में ये है मृतक

इस हसदे में वीरेंद्र पुत्र जन्दी लाल ग्राम बखतर तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश, नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ग्राम मोहना तहसील व जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, जितेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह ग्राम पोस्ट पाली खुर्द, इटावा, भरथना, उत्तर प्रदेश और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में सीताराम पुत्र छोटेलाल निवासी सरोटा पोस्ट कच्छ गांव थाना मूसानगर जिला कानपुर देहात यूपी, विक्रम पुत्र उम्मेद सिंह जाति कुशवाह निवासी भटनावर थाना भटनावर जिला शिवपुरी यूपी, सोनू कुमार पुत्र गुलाब चंद शर्मा जाति शर्मा निवासी सहरसा पुलिस थाना सदर जिला पटना बिहार, श्रीराम रजक पुत्र स्वर्गीय बारी लाल जाति रजक निवासी सीतापुर पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश और देवेंद्र रजक पुत्र प्रकाश रजक निवासी भोडन, पुलिस थाना भीती ,तहसील पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *