भरतपुर। विप्र फाउंडेशन राज. जोन-1 भरतपुर के जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी की अनुशंसा व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा व जोनल प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय , प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर द्वारा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज व युवा प्रकोष्ठ भरतपुर जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी की सहमति से जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ पद पर दौलत शर्मा कंजौली को नियुक्त किया जाता है।
संगठन ने भरोसा जताया है कि नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री दौलत शर्मा कंजौली प्रदेश संगठन की रीति-नीति व निर्देशानुसार कार्य करेंगे। नवनियुक्त महामंत्री को अजीत भारद्वाज गांवडी , संजीव तिवारी, गौरव शर्मा, मनोज कलसादा , राजीव तिवारी धानोता आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।