परशुराम जयंती पर विप्र समाज ने निकाली शोभायात्रा

WhatsApp Image 2022 05 04 at 5.20.44 PM e1651665904849

श्रीगंगानगर: विप्र समाज के जनक भगवान परशुराम की जयंती पर आज श्रीगंगानगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । विप्र समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा में हजारों की तादाद में ब्राम्हण समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए । नेहरू पार्क से शुरू हुई यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई परशुराम चौक पर पहुंची। यात्रा के मार्ग पर श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल के साथ प्रसाद की भी व्यवस्था कीसाथ ही भगवान परशुराम की शोभायात्रा का फूलों से स्वागत किया गया। यहां पर विधायक राजकुमार गौड़ ने देश में अमन और शांति का संदेश देते हुए विप्र समाज से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। शोभायात्रा में बड़ी तादाद में युवकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। साथ ही अलग-अलग वाहनों में सवार होकर भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। बड़ी तादाद में महिलाओं ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने से संबंधित ट्रैक्टर पर झांकियां भी निकाली गई।

इससे पूर्व सभी समाज द्वारा भवसागर के ब्राह्मण धर्मशाला में यज्ञ एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा राष्ट्र की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है ।शांतिप्रिय समाज की उन्नति का राज ही यही है कि यह सर्वधर्म समभाव पर आधारित चलता है इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *