कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए भारतीय फिल्म ‘थंप’ का चयन होना गर्व का विषय: अमिताभ बच्चन

WhatsApp Image 2022 05 04 at 5.17.32 PM e1651666212153

नई दिल्ली/मुम्बई: सिने जगत में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फ़्राँस में हो रहें 75 वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए मलयालम फिल्म के सर्वकालीन महान फिल्मकार जी.अरविंदन गोविंदन की फिल्म ‘थंप’(1978) का
चयन होने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए अपने ट्वीटर हेंडल पर लिखा है कि यह सुन कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
उन्होंने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और उनकी टीम को इस फ़िल्म के रेस्टोरेशन का दुर्लभ काम करने के लिए बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘थंप‘ फिल्म के रेस्टोरेशन के लिए समर्पित होकर काम किया और कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए इसका चयन कराने में सफलता हासिल की।

WhatsApp Image 2022 05 04 at 5.17.32 PM 1 e1651666295526

अमिताभ बच्चन ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय फिल्म हेरिटेज को बचाने की यात्रा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि ‘थंप’ फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाना गौरवपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि 17 से 21 मई तक आयोजित हो रहें कांस फिल्म फेस्टिवल में थंप फिल्म का प्रीमियम शो 21 मई को होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *