भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने महापौर भरतपुर अभिजीत कुमार को भरतपुर शहर नगर निगम के सभी वार्डों में मछरों को मारने के लिए फोगिंग एवं सफाई कराने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भरतपुर महापौर को सभी वार्डो में फोगिग एवं सफाई करने का आग्रह किया है, जिससे डेंग्यू मलेरिया का मच्छर ज्यादा न पनपे और आम जन को इस बीमारी से ग्रस्त न होना पड़े।
ज्ञापन देते समय विप्र फाउंडेशन जॉन-1 डी.(राज.) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण ताराचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव युवा देवाशीष भारद्वाज, कमल कांत त्यागी आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने कहा कि इस मौसम में हर वर्ष मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे अनेक बीमारिया फैलती है तथा हॉस्पिटल भरे रहते हैं हर बार शहर के नागरिकों या संस्थाओं के कहने पर ही एक दो जगह फोगिंग कराकर इतिश्री करली जाती हैं, क्या प्रशासन को स्वयं यह नज़र नही आता कि इस समय मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग एवं नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव अति आवश्यक है। मेयर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी वार्डो मैं फोगिंग व कीटनाशक दवा छिड़काव करवाया जाएगा।