एटीएस जवान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, पुलिस को संदिग्ध मौत की आशंका

ATS jawan dies during treatment in hospital, police suspects suspicious death | एटीएस जवान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, पुलिस को संदिग्ध मौत की आशंका

उदयपुर: एमबी चिकित्सालय में मंगलवार को भर्ती करवाए गए एक एटीएस जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की मौत संदिग्ध बताई जा रही है। गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन गांव लेकर रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा निवासी ATS जवान राजेन्द्र सिंह (26) जो गायरिवास में कमरा किराए पर लेकर रहता था। इस जवान को मंगलवार को बीमारी की अवस्था में एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। वार्ड में दम तोड़ने के बाद पुलिस शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

एटीएस जवान की मौत को संदिग्ध मानते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस जवानों की मौजूदगी में परिजनों को सुपूर्द किया गया। इसके बाद परिजन शव को भीलवाड़ा में अपने पैतृक गांव के लिए लेकर रवाना हो गए। हालांकि मौत के कारण स्प्ष्ट तौर पर सामने नहीं आए, मगर मृतक द्वारा विषाक्त पदार्थ से सेवन भी चर्चा सामने आई। वहीं पूरे मामले पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद ही कारण सामने आने कहकर कुछ भी बोलने से बचती रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *