ताइवान : 13 मंजिला इमारत में आग से 46 की मौत, करीब 79 झुलसे; 14 की हालत गंभीर

0
803
आग

ताइपे : ताइवान के काऊशुंग शहर में गुरुवार को 13 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आने से 46 लोगों की मौत हो गई और 79 लोग झुलस गए। दमकल विभाग ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें 14 की हालत गंभीर है। दमकल विभाग के अनुसार, आग बेहद भीषण थी और इमारत की गई मंजिलें आग में खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी।

इमारत को कराया खाली

अधिकारियों ने पहले चेतावनी दी थी कि सातवीं और 11वीं मंजिल के बीच इमारत के रिहायशी हिस्से में लोग फंसे हो सकते हैं। हालांकि अब इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। इस आगजनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं। वीडियो में इमारत की निचली मंजिलों से आग की लपटें और धुंआ निकलते हुए देखा जा सकता है। वहीं दमकलकर्मी सड़क से इमारत पर पानी का छिड़काव करते भी नजर आ रहे हैं।

आग

इमारत के निचले हिस्से में रेस्तरां और सिनेमा हॉल

आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत करीब 40 साल पुरानी है। इमारत के निचले हिस्से में बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल था, लेकिन बीते कई दिनों से ये बंद थे। इस हादसे के बाद दमकल अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में या उसके आस-पास कूड़ा-करकट जमा न होने दें। साथ ही घर की सीढ़ियों को भी साफ रखने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here